संत गुरु रविदास की 647 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
उपमंडल पधर में संत गुरु रविदास की 647 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई । इस मौके पर महिलाओं ने भजन कीर्तन करके संत गुरु रविदास का गुणगान किया । इस मौके पर डलाह वार्ड से जिला परिषद सदस्य रविकांत ने कहा कि आज संत गुरु रविदास का 697 जन्म दिवस है । उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास ने एक बराबरी का समाज बनाने के लिए जो शिक्षा और दीक्षा दी है उस पर हमारे समाज को आज चलने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि संत गुरु रविदास एक बहुत ही बड़े विचारक और समाज सुधारक रहे हैं। इस मौके पर संत गुरु रविदास कमेटी पधर के प्रधान संतोष कुमार, सचिव रणवीर सिंह,उप प्रधान चमन लाल, अनिल कुमार , नंदलाल, बिट्टू कुमार, नानक चंद,हिरदाराम,शंकर दास और राम रखा कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र कुमार और भी कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।