
आरसी पांगी सहित 50 लोग सुरक्षित निकाले गए – कैप्टन अर्जुन मलिक
लाहुल स्पीति, खबर आई उदयपुर
लाहुल स्पीति के उदयपुर उपमंडल से उदयपुर किलाड सड़क मार्ग में ग्लेशियर गिर जाने के कारण सड़क यातायात के लिए बंद हो गई थी। जिस कारण कई सवारियों के फंसे होने की सूचना मिली। सीमा सड़क संगठन 94 RCC के ऑफिसर कमांडिंग कैप्टन अर्जुन मलिक की सूचना अनुसार बताया कि बीती रात उदयपुर किलाड़ सड़क अवरुद्ध होने के कारण RC पांगी समेत सभी 50 सवारियों फंसे थे। उन्होंने कहा कि बीआरओ के कड़ी मेहनत से RC पांगी समेत सभी 50 सवारियों तथा 20 गाड़ियों को सुरक्षित निकाल दिया गया है।