लाहुल स्पीति (खबर आई)
3 से 4 इंच गिरी बर्फ, अभी भी तेज हवाओं के साथ हो रही है बर्फबारी
शीत मरुस्थल में लंबे इंतजार के बाद बर्फ की चादर बिछी। कई दिनों से सूखी ठंड की अकड़ से ठिठुर रहा लाहुल घाटी को इस बर्फबारी से थोड़ी सी राहत मिलेगी। कल से हो रहे हिमपात के चलते सैलानियों को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि शाम के समय सड़क पर बर्फ जमने से फिसलना होने के कारण गाड़ियों को चलाना बेहद मुश्किल हो जाता है। अटल टनल, धुंधी से सैलानियों को वापस मनाली जाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी राहत की बात यह रही कि पुलिस द्वारा सैलानियों को सही स्थान पर पहुंचाया गया। लगभग 100 गाड़ियों को पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया। अभी प्रशासन ने बर्फबारी के चलते गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
खबर आई को ताजा समाचार मिलते तक लाहुल घाटी में तेज हवाओं के साथ अभी भी बर्फबारी हो रही है। और अब अधिक बर्फबारी हुई तो घाटी में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। जिससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अफसर भी मिलेंगे।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि इस माह हुई बर्फबारी आने वाले फसलों के लिए बेहद जरूरी है। इस बर्फबारी से किसानों के चेहरों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है क्योंकि सर्दियों में जितनी अधिक बर्फबारी होगी उतनी अधिक फसलों की सिंचाई के लिए लिए पानी की किल्लत नहीं होगी