-
संयुक्त बचाव दल द्वारा बड़ी बहादुरी के साथ 29 लोगों को रेस्क्यू किया – तोरूल एस रवीश, उपायुक्त
कुल्लू, खबर आई
उपायुक्त कुल्लू तोरूल एस रवीश ने आज मलाणा परियोजना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायज़ा लिया।
उन्होने कहा कि मलाणा परियोजना से एनडीआरफ होमगार्ड तथा पुलिस के संयुक्त दल द्वारा बड़ी बहादुरी के साथ 29 लोगों को रेस्क्यू कर दिया गया है तथा चार लोग अभी पॉवर हाउस की टनल में फंसे हैं तथा पूरी तरह से सुरक्षित हैं जिनको संभवत कल तक रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला में इस आपदा के दौरान कुल 10 लोगों के लापता होने की संभावना है।
लापता लोगों में 7 लोग बागिपुल से थे उनमें भी पांच लोग एक ही परिवार के थे और दो नेपाली तथा तीन लोग समेज के हैं।