मनाली में एक युवक से 266 ग्राम चिट्टा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार –
कुल्लू, खबर आई मनाली
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत मनाली पुलिस ने एक युवक को 266 ग्राम चिट्टे के साथ धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि मनाली पुलिस द्वारा बरामद की गई चिट्टे की
यह जिला की सबसे बड़ी बरामदगी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मनाली से डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस को काफी समय से शिकायत मिल रही थी। कि एक युवक खास तौर पर स्कूली बच्चों को चिट्टे की सप्लाई करता है। जिस पर पुलिस ने इस युवक पर लगातार नजर रखनी शुरू की और बीती रात उसके किराए के कमरे में पुलिस ने दबिश दी। तो उसके कमरे से 266 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 90 हजार आंकी गई है।
डीएसपी के मुताबिक आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विश्वजीत बाला निवासी कानपुर यूपी के तौर पर हुई है। जो कि मनाली में माल रोड के साथ ही प्रेम सिंह ठाकुर के मकान में किराए पर रहता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। मनाली पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से चिट्टे का अवैध कारोबार करने वालों में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।