लाहुल स्पीति ( खबर आई ब्यूरो ) हिमाचल प्रदेश की कमान संभालते ही लाहुल स्पीति के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नवनियुक्त विधायक रवि ठाकुर के आग्रह पर तीन हेली पोर्ट लाहुल स्पीति में बनाने का बड़ा तोहफा दिया है। हेली पोर्ट बनने से जहां खासकर सर्दियों में मेडिकल एमर्जेंसी की स्थिती में मरीज को तुरंत एयर लिफ्ट कर लिया जाएगा, वहीं घाटी के लोगों को 24 घंटे हेलीकाप्टर की सुविधा अपने क्षेत्र में असानी से उपलब्ध होगी। यहां बतादें कि हेली पोर्ट में जहां एक से अधिक हेलीकाप्टर को पार्क करने की सुविधा रहती है, वहीं हेलीकाप्टर को रिपेयर यानी हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने पर उसे वहीं पर ठीक किया जा सकता है ऐसी व्यवस्था हेली पोर्ट में रहती है। ऐसे में लाहौल स्पीति में हेली पोर्ट के बनने के बाद किसी भी परिस्थिति में मरीज को तुरंत हेलीकॉप्टर के माध्यम से मेडिकल सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं घाटी के लोगों को हेलीकॉप्टर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रवि ठाकुर ने लाहुल स्पीति का विधायक बनते ही जहां घाटी के लोगों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से यह बड़ा तोहफा दिलवाने में कामयाबी हासिल की है ,वहीं दूसरी तरफ सर्दियों में घाटी के लोगों को पानी के जमने से होने वाली दिक्कतों से निजात दिलवाने का भी रवि ठाकुर ने प्रयास किया है।
इस फेहरिस्त में सोमवार को लाहौल स्पीति का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक रवि ठाकुर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मिला और उन्हें हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष यह बात रखी कि सर्दियों में घाटी का तापमान जहां माइनस में रहता है, वहीं पानी के जमने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा वे मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि विदेश के उन देशों में जहां बर्फबारी अधिक होती है उन देशों में अपनाए जाने वाली नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से लोगों को सर्दियों में भी पानी आसानी से मिलता है या यूं कहें कि पानी नहीं जमता है लिहाजा लाहौल स्पीति में भी उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लोगों को सर्दियों में पानी उपलब्ध करवाया जाए। विधायक रवि ठाकुर की इस मांग को तुरंत मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानते हुए अधिकारियों को यह आदेश दिया कि लाहौल स्पीति में जल्द नई टेक्नोलॉजी को अपनाने की व्यवस्था की जाए और लोगों को सर्दियों में पानी 24 घंटे उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। यहां बताते चलें कि लाहौल स्पीति के लोगों को मुख्यमंत्री द्वारा हेली पोर्ट बनाने को लेकर किए गए एलान को जल्द धरातल पर उतारने के लिए उपायुक्त लाहुल स्पीति को भी तुरंत आदेश जारी किए गए की वह हेलीपोर्ट बनाने के लिए जगह चिन्हित करें और जल्द से जल्द सरकार को सूचित करें ताकि इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके। उधर, लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सोमवार को उनकी अध्यक्षता में 9 स्थिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिला और प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान मुख्यमंत्री को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष हमने जो मांगे प्रमुखता से रखी जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत मानते हुए अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा कि सबसे पहले हेली पोर्ट के निर्माण के लिए जगह का चयन किया जाए, वहीं सर्दियों में पानी न जमे इसके लिए भी नई तकनीक के तहत जल शक्ति विभाग के अधिकारी लाहौल स्पीति के लोगों को पानी उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें। विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री का लाहुल स्पीति के लोगों को हेली पोर्ट का तोहफा देने के लिए अभार जताया है। इस अवसर पर कैप्टन रवीना ठाकुर भी विशेष तौर पर मौजूद रही।