मुख्य समाचार

एचआरटीसी बस से  की 2 किलो चरस बरामद, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा

एचआरटीसी बस से  की 2 किलो चरस बरामद, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा

एचआरटीसी बस से  की 2 किलो चरस बरामद, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा

रामपुर, खबर आई

नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए शिमला जिला के कुमारसेन थाना की टीम ने एचआरटीसी की बस से 2 किलो 8 ग्राम चरस बरामद की। यह चरस बस में लावारिस पड़े एक बैग में मिली।
जानकारी देते हुए रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि बीते दिन कुमारसैन थाने से एसएचओ विलोचन नेगी अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने गोपनीय जानकारी मिली कि एचआरटीसी की छतरी से शिमला जा रही बस में चरस तस्कर बैठा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने शानंद में हाईवे पर नाका लगा दिया। बताया कि बस के शानंद पहुचने पर उसकी तलाशी ली गई। तो तलाशी के दौरान बस में एक लावारिस बैग मिला, जिसमें 2 किलो 8 ग्राम चरस बरामद हुई। हालांकि पुलिस टीम ने पुलिस ने बस में बैठे लोगों से बैग को लेकर पूछताछ की। लेकिन बैग की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली। माना जा रहा है चरस तस्कर बैग को बस में छोड़ कर बीच रास्ते में ही उतर गया। जिस कारण चरस तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर हो गया।

डीएसपी ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बताया कि पुलिस बैग के मालिक को तलाश करने में जुट गई है और पता लगाया जा रहा है कि रास्ते में कौन कौन लोग कहां कहां बस से उतरे हैं। उनकी जांच की जा रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts