-
लाहुल स्पीति में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 175 मामलों को स्वीकृती, 5 करेाड़ 58 लाख के ऋण वितरित – राहुल कुमार, उपायुक्त
-
जिला में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 5673 और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 13337, अटल पेंशन योजना के कुल 2535 लाभार्थी शामिल –
लाहुल स्पीति, खबर आई
वर्ष 2024-25 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत सितम्बर 2024 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने की। बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना चालू वित्त वर्ष के अंतर्गत सितम्बर 2024 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता की सामाजिक सुरक्षा के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचना सुनिश्चित करें तथा बैंक इसके लिए अपने स्तर पर गांव में विशेष कर ग्राम सभाओं में लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना के बारे आम जनता को जागरूक करें और जिला में इस योजनाओं को सैचुरेशन लेवल प्राप्त करने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि कि केन्द्र सरकार द्वारा बहुत ही कम प्रीमियम वाली जीवन बीमा योजनांए गरीब जनता की भलाई के लिए चलाई है गरीब जनता को मिलना चाहिए। मुश्किल की घड़ी में परिवार को इनसे सहायता मिलती है।
उन्होंने बताया कि जिला में 30 सितम्बर तक समाप्त हुई दूतिय तिमाही तक बैंकों द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जिला में 175 मामलों को स्वीकृती प्रदान कर 558 लाख के ऋण वितरित किया है जोकि पिछली तिमाही तक 338 लाख रूपये तक रहा है। उन्होंने बताया कि जिला लाहुल स्पीति के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च 2025 तक का लक्ष्य 144 करोड़ रुपये है और दूतिय तिमाही के अंत तक बैंकों द्वारा 82.4 करोड़ के ऋण वितरित कर अपने बार्षिक लक्ष्य का 57.33 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिला में वार्षिक कृषि ऋण वितरण योजना के तहत 112 करोड़ की राशी का प्रावधान किया गया था जिसमें से अभी तक 61.65 करोड़ वितरित की गई है और लघु एवं मध्यम उद्योग ऋण योजना के तहत 23.6 करोड़ के प्रावधान में से अभी तक 15.79 के ऋण वितरित किये गए है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता क्षेत्र में वार्षिक ऋण 7.5 करोड के प्रावधान में से दूतिय तिमाही के अंत तक 4.96 करोड़ के ऋण वितरित कर 66.13 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है।
उन्होंने बताया कि जिला के बैकों क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात जाकि तिमाही के अंत तक 26.30 प्रतिशत है उसे अगली तिमाही तक 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राइवेट बैंकों सहित समस्त बैंको को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण की सम्भावना को तलाशने के लिए कहा। और इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को उपलब्ध करवाएं व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करें।
अग्रणी जिला प्रबंधक स्टेट बैंक पंकज पाल ने बताया कि ऋण जमा अनुपात, जनधन से जन सुरक्षा अभियान, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के बारे में जिला में पिछली तिमाही में हुई प्रगति पर विस्तृत रूप से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जिला में द्वितीय तिमाही के अंत तक प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के नए 425 लाभार्थी सहित कुल 5673 लोगों और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना के नए 768 लाभार्थी सहित कुल 13337 लोगों ने अपना बीमा करवाया है और 125 लोगों ने अटल पेंशन योजना को अपनाते हुए जिला में अटल पेंशन योजना के कुल 2535 लाभार्थी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बैंकों द्वारा 46 वित्तीय जागरूकता शिविरों की अपेक्षा इस वर्ष अभी तक 76 जागरूकता शिविरों का आयोजन किया।
इस मौके पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण पारूल कटियार, परियोजना अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड अनिता देवी, उप निदेशक बागवानी सहित समस्त बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।