सोलन (खबर आई संवाद सूत्र नालागढ़)
हिमाचल में 127 दवाइयां अब मिलेगी सस्ती,1.80 रुपए में प्रति गोली मिलेंगे पैरासिटामोल और एमोक्सीसिलिन-
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 127 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। जिसके तहत दवाओं की कीमतों में 40 फीसदी तक कमी आई है। जिन दवाओं की कीमतों में कटौती की गई है। उसमें सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली बुखार की दवा पैरासिटामोल,यूरिक एसिड की दवा,कैंसर,मलेरिया सहित अलग-अलग बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली एंटीबायोटिक्स शामिल हैं।
दवा नियामक ने कीमतों में यह संशोधन औषधि (कीमत नियंत्रण) आदेश-2013 के तहत किया है।आदेशों में यह भी साफ किया गया है कि दुकानदारों को कीमत सूची अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए परिसर में उचित स्थान पर प्रदर्शित करनी होगी।
एनपीपीए द्वारा उपनिदेशक महावीर सैनी के हवाले से जारी अधिसूचना में 127 अनुसूचित दवाओं की कीमतों में फेरबदल किया गया हैं। इनमें से कुछ दवाओं की खुदरा कीमतें तय की गई हैं। जबकि कुछ की कीमतों में कटौती की गई है। जानकारी के अनुसार आम तौर पर नई कीमतों के साथ दवाओं को बाजार में लाने के लिए लगभग एक माह का समय लगता है। इसलिए नई कीमतें जनवरी माह के अंत तक लागू होगी।
सर्दी और बुखार में उपयोग होने वाली दवा पैरासिटामोल 650 भी शामिल है। पहले इस दवा की कीमत 2.30 रुपए प्रति गोली थी। वहीं अब नई कीमत के साथ प्रति गोली 1.80 रुपए में मिलेगी। वहीं संक्रमण के उपचार में कारगर दवा एमोक्सीसिलिन और पोटेशियम क्लैवुलनेट की कीमत भी 22.30 रुपए से घटाकर 16.80 रुपए प्रति गोली कर दी गई।