-
जिला में गठित 1160 युवा मंडल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परिवारजनों के साथ करें योग – डॉ लाल सिंह
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
अमूल्य जीवन को संतुलित एवं स्वस्थ रखने के लिए योग सभी प्राणियों के लिए अत्यंत प्रासंगिक है ये उदगार डॉ लाल सिंह, उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र कुल्लू ने महिला कल्याण मंडल भवन के सभागार में प्रशिक्शणार्थियों से बार्तालाप करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र में आयुष मंत्रालय द्वारा बनाये गई योग प्रोटोकॉल के अंतर्गत युवा संस्थाओं, राष्ट्रीय सेवा योजना वालंटियर्स, नेहरू युवा केंद्र वालंटियर्स, राष्ट्रीय कैडेट कोर , स्काउट एंड गाइड्स, रेंजर्स एंड रोवर्स के प्रतिनिधियों व् उनके परिवारों के साथ पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग, प्रादेशिक सरकारों के आयुष विभागों के गुणवान व् प्रशिक्षित इंस्ट्रक्टर्स द्वारा आगामी 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगिक करियों में सहभागी बनेंगे।
इस क्रम में उन्होंने कुल्लू जिला में गठित 1160 युवा मंडलों से आग्रह किया कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में शामिल होकर स्वस्थ समाज व् स्वस्थ राष्ट्र कि अवधारणा को अग्रसारित करने में अपनी अहम् भूमिका निभाए उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के सहयाग में टीम सहभागिता के 274 वालंटियर्स तथा अनेकों सामाजिक संस्थाएं भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ताकि युवा संतुलित व् संयमित जीवन जीने कि कला को सामाजिक मूल्यों के रूप में आत्मसात कर सकेI
उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के प्रति जान समुदाय को प्रेरित करने के लिए नारा लेखन, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता तथा सेल्फी प्रतियोगिताएं का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने युवा मंडल पदाधिकारियों का आह्वान किया कि युवा मंडल योग का पूर्वाभ्यास करते हुए फोटो व् वीडियोस सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करें ताकि अन्य लोग भी योग को अपनाकर जीवन सफल बनायें।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश महिला कल्याण मंडल कि डायरेक्टर मधुरवीणा, शम्मी ठाकुर तथा अंजना तथा सहभागिता टीम के राज्य अध्यक्ष बीजू उपस्थित रहे उपस्थित रहे।