मुख्य समाचार

बधाई – राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पधर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा

बधाई – राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पधर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा
  • राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पधर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा –

मंडी, खबर आई पधर

पधर उपमंडल की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पधर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। केंद्रीय मुख्याध्यापिका कमलेश कुमारी ने पाठशाला में उपस्थित बच्चों को उनका वार्षिक रिजल्ट सुनाया। उसके बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को मेडल और मिठाई देकर समानित किया गया।
आपको बता दें कि केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पाधर में नर्सरी से पांचवी कक्षा तक बच्चों को हिंदी और अंग्रेजी विषय मे पढाई करवाई जाती है। कमलेश कुमारी ने सभी बच्चों को इनाम के तौर पर कॉपी, पेंसिल, रबर और शार्पनर भी वितरित किये। उन्होंने कहा कि पाठशाला के सभी बच्चों ने इस वर्ष खूब मेहनत कर रिजल्ट में अच्छे अंक प्राप्त किये है।

वही एसएमसी के अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि अब नए सेशन की पढ़ाई के लिए स्कूल में दाखिले शुरू हो गए है। उन्होंने बच्चों के अविभावकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को राजकीय प्राथमिक पाठशाला नारला स्थित पधर में एडमिशन लें। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलने और बैठने के लिए उचित स्थान भी हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts