-
100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत सुधार और द्रमण में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन – डॉ संजय गुप्ता
मंडी, खबर आई पधर
खण्ड चिकित्सा अधिकारी पधर डॉ० संजय गुप्ता ने बताया कि 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उपमंडल पधर के स्वास्थ्य केंद्र सुधार और प्राइमरी हेल्थ सेंटर द्रमण में जागरूकता शिविर का आयोजन आम जनता को टीबी (क्षय रोग) के प्रति जागरूक करने और इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से किया गया। स्वास्थ्य केंद्र सुधार और द्रमण मे डॉ० अभिमन्यु शर्मा और डॉ० सनी ठाकुर के द्वारा कुल 150 लोगो की मोबाइल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त एक्स-रे मशीन द्वारा टीबी की जांच की गई। जिसमें 126 लोगों की एक्स-रे और 34 लोगों की क्षय रोग की जांच की गई।
शिविर मे टीबी के अव्यक्त संक्रमण की जांच हेतू सी वाई टीबी टेस्ट और माउंटेंस टेस्ट भी किए जा रहे है। शिविर में टीबी के लक्षण, बचाव, उपचार और समय पर जांच की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। जैसे टीबी के लक्षण जैसे लगातार खांसी, वजन घटना, रात में पसीना आना आदि के बारे में बताया गया और लोगों को समझाया गया कि टीबी पूरी तरह से इलाज योग्य है, बशर्ते सही समय पर इलाज शुरू हो।
उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत उपमंडल पधर के प्राइमरी हेल्थ सेंटर बड़ीधार मे 8 जनवरी, समुदाय हेल्थ सेंटर बरोट में 9 जनवरी व प्राइमरी हेल्थ सेंटर टिक्कन में 10 जनवरी और प्राइमरी हेल्थ सेंटर बल्ह टिककर में 11 जनवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने लोगों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने और टीबी के खिलाफ लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया।