माइंड ऑपरेशन अकादमी से 10 बच्चों ने की सैनिक स्कूल की परीक्षा पास –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
माइंड ऑपरेशन अकादमी से 10 बच्चों ने सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास की है। जिसमें माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिंदर नगर से आरूषि ठाकुर, करण अवस्थी, दक्षा राणा, आरुषी राणा, माइंड ऑपरेशन अकादमी चौंतड़ा से मेहक, ऋषभ, इशांत, निखिल, आरभ तथा माइंड ऑपरेशन अकादमी पधर से दीक्षित यादव ने परीक्षा पास की है।
निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने कहा इन बच्चों को लिखित परीक्षा में कामयाब बनाने का श्रेय अकादमी के अध्यापकों की मेहनत और बच्चों के कठिन परिश्रम को जाता है। निदेशक ने कहा 9 बच्चे छठी और 1 छात्रा दक्षा नोवीं कक्षा में पास हुई है। इतनी कम उम्र में जब कोई छात्र या छात्रा किसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करते है। तो इससे उन बच्चों का भविष्य में जीवन निर्माण और सफलता के लिए मनोबल बढ़ता है। और आगे ऐसे बच्चे बिभिन्न गतिविधियों में भी भाग लेने के लिए भी प्रेरित होते है। तथा मानसिक रूप से बचे भविष्य के बारे में हर क्षेत्र में सकारात्मक सोचना शुरू करते है।
माइंड ऑपरेशन अकादमी हमेशा से सभी प्रकार की प्रतियोगि परीक्षाओं में बच्चों को सफल बनाने में अपना योगदान दे रही है। और आगे भी और ज्यादा बच्चों के कैरियर निर्माण में मदद करती रहेगी। निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने सभी बच्चों और उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की है।