मुख्य समाचार

जल शक्ति मण्डल पधर में पैरा कुक और पैरा हेल्पर के 06 पद की होगी भर्ती – अधिशाषी अभियंता

जल शक्ति मण्डल पधर में पैरा कुक और पैरा हेल्पर के 06 पद की होगी भर्ती – अधिशाषी अभियंता
  • जल शक्ति मण्डल पधर में पैरा कुक और पैरा हेल्पर के 06 पद की होगी भर्ती – अधिशाषी अभियंता

मंडी, खबर आई पधर

अधिशाषी अभियंता अरविंद वर्मा जल शक्ति मंडल पधर ने आज यहां बताया कि जल शक्ति मंडल पधर में पैरा कुक और पैरा हेल्पर के कुल 06 पद भरे जाएंगे। जिसमें पैरा कुक के 2 और पैरा हेल्पर के 4 पद भरे जाने हैं। इसके लिए आवेदन 3 फ़रवरी 2025 से किए जा सकते हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदन विभाग स्वीकार नहीं करेगा।
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

पैरा कुक को यह चाहिए शैक्षणिक योग्यता

उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश/केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसके पास फूड क्राफ्ट संस्थानों से कम से कम छह महीने का डिप्लोमा होना चाहिए। हिमाचली स्कूल से 10वीं पास करने की शर्त वास्तविक हिमाचली पर लागू नहीं होगी।
अभ्यर्थी के पास सरकार द्वारा अनुमोदित होटल प्रबंधन संस्थान या खाद्य उत्पादन संस्थान से किसी भी ट्रेड में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए या न्यूनतम किसी भी सरकारी या निजी संस्थान से खाना पकाने/खानपान में 05 (पांच) वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

पैरा हेल्पर –

अभ्यर्थी को हिमाचल प्रदेश/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से मैट्रिकुलेशन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदन के साथ यह दस्तावेज होना जरूरी उम्मीदवार के पास भारत की नागरिकता,हिमाचली बोनाफाइड, अभ्यर्थी के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार की सरकार, पीएसयू, बोर्ड नौकरी में नहीं होना चाहिए, चरित्र प्रमाण पत्र व अभ्यर्थी जल शक्ति सर्किल सुंदर नगर, जिला मंडी (हिमाचल प्रदेश) के अंतर्गत आने वाला व क्षेत्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए जल शक्ति मंडल कार्यालय पधर में संपर्क कर सकते हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts