
-
03 अप्रैल को सायं 5 बजे सूत्रधार भवन के सभागार में स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी की 109वीं जयंती के उपलक्ष पर शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम का होगा आयोजन – कंवर वीरेंद्र सिंह
कुल्लू, खबर आई
आज सूत्रधार भवन के सभागार में कोर ग्रुप की बैठक का आयोजन संस्था उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सूत्रधार कला संगम द्वारा 03 अप्रैल 2025 वीरवार को सूत्रधार भवन के सभागार में स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी की 109वीं जयंती के उपलक्ष पर शाम-ए-ग़ज़ल कार्यक्रम का आयोजन सायं 05:00 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में संस्था के कलाकारों सहित अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेडियो तथा दूरदर्शन के उच्च श्रेणी के ग़ज़ल गायक डॉ० सुधीर शर्मा, कुरुक्षेत्र अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में ज़िला युवा सेवाएँ एवं खेल अधिकारी कुल्लू सुश्री कविता ठाकुर बतौर मुख्तातिथि शिरकत करेंगी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दिनेश सेन ने न्यूज़ीलैंड की धरती से अपनी शुभकामनाये प्रेषित करते हुए स्व० लाल चन्द प्रार्थी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बतलाया कि गौरतलब है कि लाल चन्द प्रार्थी जी ने हिमाचल प्रदेश की संस्कृति के उत्थान में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। हिमाचल प्रदेश में भाषा-संस्कृति विभाग और अकादमी की स्थापना, कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा मेले को अन्तरराष्ट्रीय पटल पर स्थापित करना तथा कुल्लू में मुक्ताकाश कला केन्द्र की स्थापना उनके ही प्रयास से हुई इसलिए लाल चंद प्रार्थी को ‘चाँद’ कुल्लुवी के नाम से भी जाना जाता है।
बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष कंवर वीरेंद्र सिंह सहित महासचिव अतुल गुप्ता, वित्त सचिव जोंगेंद्र ठाकुर, भण्डार प्रभारी तिलक राज चौधरी, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर तथा प्रबंधक उत्तम चन्द उपस्थित रहे।