-
लाहुल स्पीति पुलिस द्वारा जेसीसी एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए रेस्क्यू दल को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
आज पुलिस लाइन केलंग में जिला पुलिस की जेसीसी एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक जिला लाहुल स्पीति मयंक चौधरी (भा.पु.से) द्वारा की गई।
बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राज कुमार (हि.पु.से), जिला निरीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक मुकेश राठौर, प्रभारी पुलिस थाना केलांग उपनिरीक्षक जवाल सिंह, प्रभारी पुलिस थाना उदयपुर मुकुल शर्मा (ऑनलाइन), प्रभारी थाना काजा उपनिरीक्षक जगदीश लाइन ऑफिसर उपनिरीक्षक संजय कुमार, रीडर पुलिस अधीक्षक सहायक उपनिरीक्षक माया एवं सभी चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में जवानों के वेलफेयर से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और उनकी समस्याओं के समाधान पर विचार किया गया। इसके साथ ही मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग में अपराध नियंत्रण और संबंधित मामलों पर गहन चर्चा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने विभिन्न एनजीओ ग्रेड 1 और 2 को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, एक सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला पुलिस की सहायता के लिए एनडीआरएफ के अधिकारी, स्थानीय रेस्क्यू दल, और मनाली एडवेंचर टीम को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी अद्वितीय समर्पण और बहादुरी के लिए दिया गया, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो सका।