लाहुल स्पीति ( खबर आई )
कार दुर्घटना में दो की गई जान
डीपीसीआर केलांग के अनुसार, उपमंडल लाहुल के मेह नाला में एक सड़क दुर्घटना हुई। इस घटना में एक वाहन एचपी 42-3093 (ऑल्टो) करीब 300 मीटर दूर सड़क से नीचे गिर गया। जिसमें दो व्यक्तियों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल केलांग ले जाया गया। मृतक व्यक्तियों में थिनले पुत्र छोटू राम निवासी खंगसर,नवांग ताशी पुत्र तोबदन निवासी खंगसर, कोलंग, लाहुल स्पिति के बताएं जा रहे है।