ऊना ( खबर आई संवादसूत्र )
ऊना जिला के हरोली क्षेत्र के कर्मपुर में एक 27 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि प्रेमिका की सगाई होने की जानकारी मिलने पर युवक ने जहरीला खा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने घर से ही कुछ दूरी पर जहरीला पदार्थ निगल लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी युवक के परिजनों को दी। परिजन तुरंत ही युवक को उपचार के लिए हरोली अस्पताल ले गये। लेकिन युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजन उसे पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फ़िलहाल पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस युवक के मोबाइल फ़ोन को भी खंगाल सकती है, ताकि तथ्यों तक पहुंचा जा सके। उधर पुलिस ने बेटी व मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। फ़िलहाल पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
पुलिस युवक के मोबाइल फ़ोन को भी खंगाल सकती है, ताकि तथ्यों तक पहुंचा जा सके। उधर पुलिस ने बेटी व मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।