-
पीपल मेला की आज पहली सांस्कृतिक संध्या में वॉयस ऑफ हिमालय रमेश ठाकुर, लोक गायक करतार कौशल मचाएंगे धूम
-
सुंदर सिंह ठाकुर करेगें मेला का शुभारंभ – गोपाल महंत
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
जिला मुख्यालय पर स्थित ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में हर वर्ष की तरह इस साल भी 28,29,30 को पिपल जातर मेला हर्षाेल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके लिए नगर परिषद द्वारा तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। तीन दिवसीय पीपल जातर मेले का शुभारंभ कुल्लू के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सुंदर ठाकुर करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि मेले में आने वाले व्यापारियों व लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्था की गई है। बताया कि मेले में साफ-सफाई व पेयजल व्यवस्था सहित तमाम सुविधाएं जुटा दी गई हैं।
गोपाल महंत के मुताबिक मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में वॉयस ऑफ हिमालय रमेश ठाकुर, लोक गायक कतार कौशल, लाल सिंह एंड पार्टी, ट्विंकल ग्रुप कुल्लू, दीपक ग्रुप आनी व हरीश म्यूजिकल ग्रुप मनाली सहित अनेकों कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक संध्या में स्प्रिंग क्वीन कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। गोपाल महंत के मुताबिक इस बार पिपल जातर मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को ही तरजीह दी गई है। ताकि वह लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र में आने वाले दर्शकों का बेहतर मनोरंजन कर सकें। सांस्कृतिक संध्या का आगाज सिंहमल सांस्कृतिक दल द्वारा कुलवी नाटी के साथ किया जाएगा। उन्होंने सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों से आग्रह किया कि वह सांय 4 बजे कला केंद्र में रिपोर्ट करें। ताकि उसी हिसाब से कार्यक्रम शुरू किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि पीपल जातर मेले में प्रदेश के अलावा प्रदेश के बाहर से भी व्यापारी बड़ी संख्या मेें कारोबार करने पहुंचते हैं। मेले के दौरान लोग खास तौर पर खेती-बाड़ी व बागवानी से संबंधित सामान के साथ गर्मियों में प्रयोग होने वाले सामान की खरीदारी भी करते हैं। नगर परिषद द्वारा मेले के तमाम प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं।