-
नवोदय विद्यालय बन्दरोल में कृषि विभाग, डीआरडीए व कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा द्वारा मृदा स्वास्थय कार्यक्रम पर जागरूकता शिविर –
कुल्लू, खबर आई
जवाहर नवोदय विद्यालय, बन्दरोल में कृषि विभाग, आत्मा, डीआरडीए व कृषि विज्ञान केन्द्र बजौरा द्वारा मृदा स्वास्थय कार्यक्रम पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के दौरान विभिन्न विषयों के अलावा मृदा जांच, मिट्टी में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की महत्वता, व मृदा स्वास्थ्य कार्ड सम्बन्धी जानकारी दी गई तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड के महत्व बारे बताया गया।
जागरूकता शिविर में कृषि सम्बन्धी मोबाइल एप व पोर्टल https://soilhealth.dac.gov.in की विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि विशेषज्ञ ने कहा मृदा स्वास्थ्य कार्ड पोर्टल भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के लिए विकसित एक वेब और स्मार्ट फोन-आधारित एप्लिकेशन है। यह पूरे देश में एक समान और मानकीकृत प्रारूप में किसानों के लाभ के लिए 22 विभिन्न भाषाओं, 5 बोलियों और स्थानीय इकाइयों में मृदा स्वास्थ्य कार्ड एसएचसी बनाने की सुविधा प्रदान करता है। एक एसएचसी किसान को उसकी भूमि की पोषक स्थिति प्रदान करता है और लंबे समय तक मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए उर्वरकों, जैव-उर्वरक, जैविक उर्वरकों की खुराक के साथ-साथ मिट्टी में संशोधन पर सिफारिशें देता है। उन्होंने सभी से
के बारे में विभिन्न अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
जागरूकता शिविर में डा रतन लाल शर्मा मृदा स्वाटर परीक्षण अधिकारी, डा.सुधीर कुमार उप-परियोजना निदेशक आत्मा, डा० सुभाष शर्मा मृदा वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, बजौरा, प्रशांत अग्रवाल तकनीकी विशेषज्ञ आरडीए, डा० ईशान शाशनी कृषि विकास अधिकारी, ठाकुर दास कृषि प्रसार अधिकारी ने विभिन्न विषयों पर जानकारी दी।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार, स्टाफ सदस्य सहित विद्यार्थी व अन्य उपस्थित थे।