-
जोगिंदर नगर का एस एस बी जवान हुआ लूट का शिकार, मोबाइल लोकेशन ने सकुशल ढूंढ निकाला –
मंडी, खबर आई
जोगिंदर नगर के चल्हारग गांव के धर्म सिंह जो एस एस बी में उतर प्रदेश के पलिया के समीप कार्यरत हैं के साथ लूट के उद्देश्य से हुई वारदात और उनके गुम होने के मामले को लेकर आज चल्हारग पंचायत के सैकड़ों लोगों व उनके कई रिश्तेदारों ने जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज के नेतृत्व मे एस डी एम कार्यालय के बाहर तथा थाने के बाहर प्रदर्शन किया तथा संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कुशाल भारद्वाज ने केंद्रीय गृहमंत्री, उतर प्रदेश पुलिस तथा एसएसबी के अधिकारियों से उन्हें ढूंढने के लिए त्वरित कार्यवाही की मांग की। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा प्रदेश पुलिस डीजीपी से इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व वहां के पुलिस महानिदेशक से इस संबंध में बात करने तथा धर्म सिंह को सकुशल ढूंढने की मांग की।
कुशाल भारद्वाज ने बताया कि बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर धर्म सिंह भी मिल गए तथा वे अब अपनी यूनिट में पहुंच गए हैं। धर्म सिंह एक महीने की छुट्टी काटकर 31 दिसंबर को घर से वापस गए थे। यूपी में उनको किसी ने कोई नशीला पदार्थ सूंघा कर या खिलाकर उनका बैग और एक मोबाइल आदि छीन लिया। दूसरा मोबाइल जो उनकी जेब में था उससे उनकी परिजनों से कल ही वीडियो कॉल पर बात हुई तो वे लगभग बेसुधी की हालत में किसी सुनसान जगह पर थे और उन्होंने बताया कि मुझे भी नहीं पता कि मैं कहां हूं। उसके बाद कल रात से ही उनका फोन बंद आ रहा था। इससे यही अंदेशा है कि लूट के उद्देश्य से ही उनके साथ यह सब घटित हुआ है।
उनके मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों को और प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों को बड़ा सकून मिला। कुशाल भारद्वाज ने इसके लिए सबको बधाई दी तथा त्वरित कार्यवाही करने के लिए जोगिंदर नगर पुलिस का भी धन्यवाद किया।