मुख्य समाचार

कुल्लू में दिव्यांग जागरूकता शिविर लगाई जाए – उपायुक्त

कुल्लू में दिव्यांग  जागरूकता शिविर लगाई जाए – उपायुक्त

कुल्लू ( खबर आई )

जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र के जिला प्रबंधन दल की बैठक आज उपायुक्त कुल्लू की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने ने कहा कि जिले में ए ताकि दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रम का लाभ उठा सके।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ, समाजिक कल्याण विभाग व अन्य संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से जागरूकता शिविर लगाए जाने चाहिए ।उन्होंने कहा कि इसमें पंचायती राज संस्थाओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर जैसे कार्यकर्ताओं की भी सहायता ली जानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हो सके।
उन्होंने कहा कि जिले मे जिला दिव्यांगता पुनर्वास केंद्र डीडीआरसी द्वारा विभिन्न शिविरों में चिन्हित दिव्यांग जनों की सुविधा के लिए 16 जनवरी 2023 को निरमंड में तथा 17 जनवरी 2023 को आनी मे निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां विभिन्न शिविरों में चिह्नित दिव्यांग जनों को व्हील चेयर, हियरिंग एडस वाकिंग स्टिक, एक्सीला क्रच, एल्बो क्रच, होल्डिंग केन, स्मार्ट केन, लांग केन इत्यादि सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए जाएंगे।
डीडीआरसी द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से भुंतर खंड के सचानी में 12 दिसंबर 2022 को, 21 दिसंबर 2022 को पारली में तथा 11 जनवरी 2030 को रैला व शरण में जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
बंजार के देउठा तथा चंनोन्न में 12 जनवरी 2030 को तथा नगर के बड़ाग्रां तथा ब्रान में 28 जनवरी , बंजार के धौगी में 16 फरवरी तथा तथा को कुल्लू के वंडाल व चनसारी में 28 फरवरी को तथा बंजार के देउरी में 20 मार्च को भुंतर के तालारा में 21 मार्च को कुल्लू के दलाशनी में 29 मार्च 2023 को जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि डीडीआरसी में विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा। बैठक की कार्रवाई का संचालन सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी ने किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के ज़िला कल्याण अधिकारी समीर, डीडीपीओ जयवंती ठाकुर, डीपीओ जोगिंदर प्रकाश, एमएस डॉ नरेश चंद,रेडक्रॉस कुल्लु के सचिव वी के मोदगिल
तथा आईसीडीएस के अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts