मुख्य समाचार

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की 

उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की 
  • उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

कुल्लू में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए जिला में कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न योजनाओं और पहलों की समीक्षा करते हुए कुल्लू जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाएं, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्थान सुनिश्चित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में अल्पसंख्यक समुदाय में बौद्ध, मुस्लिम, सिख, ईसाई और जैन आदि शामिल हैं तथा इस कार्यक्रम का उद्देश्य उनके शिक्षा के अवसरों में वृद्धि,आर्थिक गतिविधियों और रोजगार में अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करना, बुनियादी ढांचा विकास योजनाओं में अल्पसंख्यकों के लिए उचित हिस्सेदारी सुनिश्चित करना, सांप्रदायिक विद्वेष और हिंसा की रोकथाम करना है।

कार्यक्रम के तहत विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन योजनाओं में छात्रवृत्ति योजनाएं, कौशल विकास योजनाएं, रोजगार सृजन योजनाएं, और बुनियादी ढांचा विकास योजनाएं शामिल हैं।

बैठक में सभी विभागों को अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, यह सुनिश्चित किया गया कि अल्पसंख्यक समुदाय को इन योजनाओं और पहलों का लाभ मिल सके।

बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा ने किया। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नागराज, डीएसपी राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *