-
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने किया नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र भुंतर व आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कुल्लू का निरीक्षण –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने आज भून्तर स्थित एकीकृत नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भुंतर स्थित एकीकृत नशा मुक्ति एवं पुर्नवास केंद्र प्रदेश का एकमात्र केंद्र है जहां नशे की आदत से पीड़ित महिलाओं के ईलाज के लिए 15 बेड की ब्यबस्था है । इसके अलावा 19 बिस्तरों का पुरुष वार्ड भी है जहां विशेषज्ञ चिकित्सको स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने ने इस दौरान यहां आने वाले मरीजों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की तथा कहा कि भुंतर स्थित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में रोगियों को हर संभव बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जाएंगे ।उन्होंने कहा कि यहां आने वाले मरीजों को प्रशिक्षण प्रदान की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए ताकि यहां से इलाज व स्वास्थ्य लाभ के उपरांत मरीज भविष्य में अपना रोजगार आरंभ कर सके। उन्होंने केंद्र में ओपन जिम स्थापित करने के भी निर्देश दिए तथा कहां की यहां आने वाले मरीजों के मनोरंजन व शारीरिक विकास के लिए खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।उन्होंने नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में और अधोसंरचना एवं आधारभूत सुविधाएं सृजित करने के भी निर्देश दिये।
उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने इसके उपरांत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू स्थित आदर्श जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया। तथा केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उन्होंने बच्चों में बीमारी की शीघ्र पहचान करने पर बल दिया ताकि पीड़ित बच्चों का समय पर उपचार आरम्भ कर उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सके।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं जिला रेडक्रास सोसायटी के कोषाध्यक्ष शशिपाल नेगी, सीएमओ डॉ नागराज पवार, लोक निर्माण विभाग एस ई मैकेनिकल गिरधारी लाल ठाकुर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव विनोद मोदीगिल, डॉ वैद्य अन्य उपस्थित थे।