सुक्खू सरकार में आला अधिकारियों की मनमर्जी, 24 घंटे के बाद अग्निकांड प्रभावितों से मिलने पहुंची उपायुक्त – गोविंद सिंह ठाकुर,पूर्व मंत्री
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
नव वर्ष के प्रथम दिन जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के तांदी गांव में ग्रामीणों का आग के चलते सब कुछ जलकर राख हो गया और वीरवार को भी ग्रामीण उपायुक्त कुल्लू का इंतजार करते रहे। लेकिन उपायुक्त कुल्लू बाशिंग में क्रिकेट मैच देखती रही और उन्हें ग्रामीणों से ज्यादा क्रिकेट की चिंता रही। ढालपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू उपायुक्त के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया पर उन्हें घेरते हुए कहा कि उन्हें बीती शाम के समय ही बंजार पहुंचना चाहिए था और अग्निकांड से प्रभावित लोगों को राहत देनी चाहिए थी। लेकिन 24 घंटे के बाद उपायुक्त मौके पर पहुंची और उसके बाद वह वहां कांग्रेस नेताओं के साथ ग्रामीणों से मिलती रही। इस पता चलता है कि उपायुक्त कुल्लू का यह रवैया कितना गैर जिम्मेदाराना है।
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में अधिकारियों की मनमर्जी चल रही है और ऐसे कई उदाहरण है। जिसमें अधिकारियों की मनमर्जी सामने आई है। हालांकि बुधवार को ही इस बात का पता चल गया था कि गांव में आग लगने के चलते करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन उसके बावजूद भी उपायुक्त वीरवार को क्रिकेट मैच के उद्घाटन में व्यस्त रही और दोपहर बाद उन्होंने गांव का रुख किया। जिससे ग्रामीणों में भी प्रशासन के प्रति खासा रोष है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कांग्रेस सरकार की बची हुई इज्जत भी खत्म होने में देर नहीं लगेगी और इसका खामियाजा अधिकारियों के साथ-साथ सरकार को भी भुगतना होगा।