-
लाहुल स्पीति के 92 मतदान केद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, सभी आवश्यक प्रबंध पूरे- राहुल कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति – 21 अनुसूचित जनजातीय विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के लिए लाहौल स्पीति की 92 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया ।
अधिकांश पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच चुकी हैं। कुरचेड़ की पार्टी देर शाम तक पहुंच जाये गी यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि केलांग में पोलिंग पार्टियों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की 16 बसों व 7 छोटे वाहनों में रवाना किया गया है। इसी तरह से काजा में भी पथ परिवहन निगम की बसों व हल्के वाहनों से रवाना कर दिया गया है।
लाहौल के सबसे दूर मतदान केंद्र कुरचेड़ मतदान केंद्र में सबसे युवा मतदान पार्टी को सबसे पहले रवाना किया गया। जो वीरवार देर शाम को 3 किलोमीटर की पैदल खड़ी चढ़ाई चढ़ने के उपरांत कुरचेड़ पहुंचेंगी । इसी तरह सर्वाधिक ऊंचाई वाले (15,256 फुट) टशीगंग मतदान केंद्र पर भी आज शाम तक मतदान पार्टी भी पहुंच जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने इस मौके पर कुर्चेड़ की मतदान पार्टी को सम्मानित कर रवाना किया।
रवानगी के दौरान उन्होंने सभी पोलिंग पार्टियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की स्वतंत्र,निष्पक्ष व निर्भीक मतदान की प्रक्रिया में मतदान पार्टियां निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वाहन समन्वय के साथ बखूबी से सुनिश्चित बनाएं ।
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल कुमार ने कहा की सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं जिला में 445 सुरक्षाकर्मी मतदान प्रक्रिया के लिए तैनात किये गए जिसमें भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस व गुजरात पुलिस तथा प्रदेश की बटालियन तथा जिला पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं ।
लाहुल की 63 व स्पीति के मुख्यालय काजा से 29 मतदान केंद्रों के लिए 92 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। जो की आज शाम तक सभी अपने मतदान केंद्रों तक पहुंच जाएगी। जिनके लिए सभी आवश्यक प्रबंध जुटा लिए गए हैं।