मुख्य समाचार

बंजार मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रही लाल सिंह ठाकुर के नाम, कई पहाड़ी गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर दर्शकों ने उठाया लुत्फ

बंजार मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रही लाल सिंह ठाकुर के नाम, कई पहाड़ी गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर दर्शकों ने उठाया लुत्फ
  • बंजार मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रही लाल सिंह ठाकुर के नाम, कई पहाड़ी गीतों के साथ फिल्मी गीतों पर दर्शकों ने उठाया लुत्फ

खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार

जिला स्तरीय बंजार मिली की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लाल सिंह ठाकुर के नाम रही इस संध्या के मुख्य अतिथि सिविल न्यायाधीश बंजार अनुज बहल एस डी एम बंजार पंकज शर्मा तहसीलदार रमेश कुमार एवं समस्त कारकूनो का मेला कमेटी के सदस्यों ने उनका स्मृति चिन्ह और टोपी पहनाकर के स्वागत किया वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कई कलाकारों ने बेहतरीन गीत गाकर के उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया जिला स्तरीय बंजार मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार नाइट लाल सिंह ठाकुर ने उपस्थित दर्शकों को खूब नचाया इस अवसर पर उन्होंने कई बेहतरीन पहाड़ी गीत फिल्मी गीत गाकर के काफी वाहवाही लूटी इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले शृंगा ऋषि महाराज का बेहतरीन गीत के माध्यम से शुभारंभ किया तत्पश्चात उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी लिखानी बेटी आगे बढ़ानी गीत गाया उसके बाद शराब का नशा मंशा छाड़ी दे आसा लगा तेरे दांत रा चावा सेला लगा तेरे कांबले बबली प्यारी है तेरा मेरा प्यार अढ़िए बचपन रा आजकल के शुहरू प्यार व्यार नहीं जाने उसके बाद फिल्मी गीत मैं जट यमला पगला दीवाना मस्ती भरी रात मस्ती भरी रात में बेहतरीन गीतों को गाकर के उपस्थित श्रोताओं ने नाचने में कोई कसर नहीं छोड़ी कलाकारों ने भी उपस्थित श्रोताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी लाल चिड़िए लाल चिड़िए गीतों को सुनकर के उपस्थित श्रोता तथा मुख्य अतिथि व कमेटी के सदस्य ने काफी लुत्फ उठाया वहीं पर इस मौके पर इंदु बाला ने पहाड़ी तराने गाकर की श्रोताओं का काफी मनोरंजन किया तत्पश्चात प्रिया ने मेला लगा हो तेरे ग्राम सैज हमारा होटल इत्यादि पहाड़ी गीत गा करके काफ़ी वाहवाही उसके बाद चरणजीत और अशोक ने फिल्मी गीत यह समा समा मेरे प्यार का सारा जमाना हसीनों का दीवाना तथा अन्य पहाड़ी व फिल्मी गीतों को गाकर के काफी मनोरंजन किया तत्पश्चात शायना ठाकुर ने पहाड़ी गीत गा करके उपस्थित श्रोताओं का काफी मनोरंजन किया

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts